#RoadAccident #DeepSidhu #ReenaRoy #PunjabiActor #NativeVillage #Death #WaveOfMourning
Haryana के Sonipat में हुए Road Accident में Punjabi Actor की Death पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में Punjab में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और सवाल उठ रहा है कि दीप सिद्धू की हादसे में मौत हुई है या फिर साजिश के तहत हत्या। सिद्धू के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम हो गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनका अंतिम संस्कार पंजाब के लुधियाना में होगा। सोनीपत सिविल अस्पताल में तीन डॉक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया। दीप सिद्धू इन दिनों अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे।